:
Breaking News

बारात से लौट रही स्कॉर्पियो धु धु कर जली,बाल बाल बचे लोग

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर 

समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के गरूआरा इमली चौक के पास शुक्रवार की रात एक चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई।स्कॉर्पियो में सवार शाहिद रजा के परिवार के छह लोग किसी तरह बाहर निकले जिससे उनकी जान बच सकी।बाद में फायर ब्रिगेड की टीम और मुफ्फसिल थाना की पुलिस को जानकारी दी गई।दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तबतक पूरा स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गया।जानकारी के मुताबिक धरमपुर निवासी एस एम मोनाजिर अली के पुत्र सैयद जीशान अली की शादी ताजपुर में थी जिसके लिए लोग बारात गए थे।शादी के बाद BR03H 3031 नम्बर की स्कॉर्पियो से बाराती वापस लौट रहे थे कि इमली चौक के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।ड्राइवर ने सूझबूझ से आग लगी स्कॉर्पियो को किसी तरह रोका औऱ दरवाजा खोलकर लोगो को बाहर निकाला।बारात में शामिल आरजेडी के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज भी इसी गाड़ी के पीछे चल रहे थे।उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ ही मुफ्फसिल पुलिस को भी दी।टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक पूरी स्कॉर्पियो जल चुकी थी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *