:
Breaking News

समस्तीपुर जिले के प्रखंड 20 सूत्री समिति के नवमनोनीत सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर:बिहार सरकार द्वारा गठित समस्तीपुर जिले के प्रखंड 20 सूत्री समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को समस्तीपुर के स्थानीय लोहिया आश्रम में जदयू के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय ने पाग माला चादर से सम्मानित किया,इस मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय के बाद आप लोगों को पार्टी और सरकार ने नई जिम्मेवारी दी है। इस जिम्मेवारी के माध्यम से आप सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर जन-जन तक पहुंचाने का सकारात्मक प्रयास करेंगे।कार्यक्रम में मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की.इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय, रामाश्रय प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण शेखर कुंवर, संजीव कुशवाहा, रंधीर कुमार, किशोरी प्रसाद सिंह, अमित कुमार गुल्लू, कैलाश राय, राजीव कुमार सिंह, शर्वेदु कुमार, अशोक पटेल, डॉ कुमार समर्पण, रंजीत कुमार सिंह टुनटुन, सुनिल कुमार बमबम, प्रांतीय नेता प्रोफेसर तकी अख्तर आदि मौजूद रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *