:
Breaking News

चकबल्ली दियारा में यश ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

बेगूसराय:मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा में यश ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरफ्तार एक बदमाश के पास से एक नारंगी रंग के गमछे से सोने का नथुनी 15 पीस, चाँदी का पायल 13 जोड़ा, बाली 03 जोड़ा, बिछिया 30 पीस, ताबीज 12 जोड़ा, लॉकेट 06 पीस, ताँबें का हसुली 01 पीस, मंगलसूत्र का लॉकेट 01 एवं मोती का माला 48 पीस बरामद किया है।
मालूम हो कि बीते 11 अप्रैल को मटिहानी थाना इलाके के चकबल्ली दियारा स्थित नवेश साह के ज्वेलरी दुकान से 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा दुकान में पहुँचकर हथियार दिखाते हुए दुकान से चाँदी का पायल, बिछिया, बलिया, सोने का नथुनी एवं अन्य समान व 5000/- रूपया नगद काउण्टर से लुट लेने एवं फायरिंग करते हुए भाग जाने के मामले में वादी नवेश कुमार साह के द्वारा दिए गये ब्यान पर मटिहानी थाना कांड सं0-66/25 दर्ज कर धारा-309 (4)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 02 बेगूसराय के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचना  आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी विपिन कुमार निषाद पे०-अशोक महतो सा०-सिमरिया घाट बिन्दटोली थाना-चकिया जिला- बेगूसराय को उसके घर से पकड़ा गया। पुछताछ करने पर योजनानुसार यश ज्वेलर्स दुकान में अपने अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया।तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अपराधकर्मी के निशानदेही पर चकबल्ली दियारा स्थित मकई के खेत में छिपाकर रखे गये एक नारंगी रंग के गमछी में लूट का सामान सोने का नथुनी 15 पीस, चाँदी का पायल 13 जोड़ा, बाली 03 जोड़ा, बिछिया 30 पीस, ताबीज 12 जोड़ा, लॉकेट 06 पीस, तॉबें का हसुली 01 पीस, मंगलसूत्र का लॉकेट 01 एवं मोती का माला 48 पीस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी विपिन कुमार निषाद को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करते हुए विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।

खबर/मोहम्मद नूर आलम बेगूसराय

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *