:
Breaking News

थाने में बैठने से कुछ नहीं होगा,सड़कों पर उतरना होगा: डीजीपी

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

पटना: पुलिस महानिदेशक विनय कमार रविवार को गया एसएसपी कार्यालय पहुंचे।इस मौके पर, वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पुलिस सभागार में 3 घंटे तक एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक करते रहे।इस बैठक में इंस्पेक्टर से लेकर SSP आईजी तक मौजूद रहे।इस बैठक में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर एक-एक पहलू पर गंभीर मंथन हुआ।बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को विस्तारपूर्वक साझा किया पुलिस महानिदेशक ने सभी पदाधिकारियों को उनके विभागीय दायित्वों को न केवल कुशलता बल्कि पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने की प्रेरणा दी।साथ ही उन्हें विधि-व्यवस्था की प्रभावी देखरेख के साथ-साथ समाज में सकारात्मक और सशक्त उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए।बैठक के बाद पटवा समाज के प्रतिनिधि भी डीजीपी से मिले। उन्होंने जब बताया कि पटवा टोली से अब तक 600 से ज्यादा छात्र आईआईटी में चयनित हो चुके हैं,तो यह बात सुनकर डी जीपी खुश दिखाई दिए। डीजीपी ने अधिकारियों को हर 3 महीने पर शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करने और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का निर्देश भी दिए।बैठक समापन के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने डीजीपी से मुलाकात की। व्यापारियों ने नवंबर में रफाइन के होलसेलर संजय भारद्वाज की व्यापारियों की दुकान से हुई लाखोंकी चोरीे का मामला उठाते हुए कार्रवाई पर सवाल उठाया। इस बात को लेकर डीजीपी ने तुरंत एसएसपी आनंद कुमार से इस मामले की जानकारी ली लेकिन एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए दिखे। पुलिस महानिदेशक ने इस मामले को लेकर दो टूक कहा कि इस केस को आप खुद देखिए और जल्द डिटेक्शन कीजिए। व्यापारी समाज को जवाब मिलना चाहिए। व्यापारियों ने शहर में ट्रैफिक जाम, चोरी की वारदात और पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई। वही बुलियन्स एसोसिएशन ने सराफा बाजार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कहा गया कि पहले स्टैटिक फोर्स दिया जाता था,अब बाइकर्स से काम चलाया जा रहा है। डीजीपी ने एसएसपी को निर्देश दिए – सुरक्षा के नजरिए से एसोसिएशन के साथ मीटिंग करें और जरूरत के हिसाब से फोर्स की तैनाती करें। पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि अवकाश के बावजूद वह गया इसलिए आए ताकि खुद जमीनी हकीकत समझ सकें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हमें फील्ड में रहना होगा। मैंने जिले के आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी,एसडीपीओ  और इंस्पेक्टर से लंबी चर्चा की है। सभी से साफ कहा है कि थाने में बैठने से कुछ नहीं होगा, सड़कों पर उतरना होगा।इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र,वरीय पुलिस अधीक्षक गया,नगर पुलिस अधीक्षक गया,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष,और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *