आरडबलूडी योजना के तहत हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्राेश

- Repoter 11
- 24 Apr, 2025
मब्बी/रोसड़ा: प्रखंड के मब्बी चौक से मब्बी गूमती तक आरडबलूडी योजना के तहत हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्राेश व्यापत है। ग्रामीण जदयू नेता नजमुल होदा, वार्ड सदस्य सुबोध कूमार महतो, मोहम्मद उस्मान,मोहम्मद मंजूर,जाकीर हूसैन,मोबारक हुसैन, मोहम्मद अंजारुल,मोसबबीर अमानत,संजय कुमार महतो,अब्दूल गफुर,आईसा खातून,ललिया खातुन,खैरुननिसा,रूखसार खातून,अमीरूल हसन, मोहम्मद शमसेर, इत्यादि दर्जनों लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा आरडबलुडी योजना से कराये जा रहे पीसीसी ढलाई कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। आरडबलुडी योजना से बन रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।बिना रोलर चलाएं सड़क पर मिट्टी डालकर मिट्टी के ऊपर पीसीसी पथ की ढलाई की जा रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी की ढलाई करने से पहले सड़क पर रोलर मशीन चलना चाहिए था,उसके बाद पीसीसी पथ की ढलाई करना था। लेकिन संवेदक के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए बिना रोलर चलाएं सड़क पर मिट्टी डालकर मिट्टी के ऊपर ढलाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि बिना रोलर चलाएं मिट्टी पर ढलाई कैसे टिकेगी।इससे साफ जाहिर होता है कि आरडबलूडी योजना के द्वारा बनाए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण में सिर्फ पैसे कमाने की जरिया बन गया है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा एवं आरडबलूडी के पदाधिकारी से शिकायत की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *