:
Breaking News

सिंघिया नगर पंचायत में पानी को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

सिंघिया/समस्तीपुर:जिले के सिंघिया नगर पंचायत के 10 वार्ड के लोग बीते कई दिनों से पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को उनका गुस्सा फुट पड़ा. पेयजल संकट के खिलाफ महिला व पुरुष बाल्टी समेत अन्य बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये और सुबह 7:00 से लेकर समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही था.इस दौरान लोगों ने अधिकारियों और वार्ड के वार्ड पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.पेयजल संकट से जूझ रहे सैकड़ों महिलाओं व पुरुष, सिंघिया बाजार के बथान चौक पर पहुंचे और संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया.प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि,पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस संबंध में अधिकारियों वार्ड पार्षद व कर्मचारियों को कई बार कहा गया, लेकिन लोगों को कान में जू तक नहीं रेंगी.शनिवार को प्यास से तड़पते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सुबह 7:00 से अब तक चिलचिलाती धूप में सैकड़ों महिला व पुरुष बथान चौक पर जमे हुए हैं। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिंघिया थाना अध्यक्ष दलवल के साथ चौराहे पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा मैं जुट गए। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। लोगों का कहना था कि, वार्ड में पानी का इंतजाम कराया जाए। बताते चलें कि,जिले के सिंघिया नगर पंचायत के अन्य वार्ड में भी जल संकट की गंभीर स्थिति बन गई है.नदी,आहर, तालाब,नहरों में पानी का नामोनिशान नहीं है.सिंचाई की समस्या तो विकराल है ही,भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण अधिकतर घरों में बोरिंग फेल हो गई है. जिसकी वजह से पीने के पानी की समस्या हो गई है.गांव में लगाए गए पानी सप्लाई केंद्र से भी जलापूर्ति ना के बराबर हो रही है. सरकारी चापाकल से पानी उगलना भी बंद कर दिया है.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *