हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विथान प्रखंड में करेंह नदी पर सलहा चंदन पूहिया घाट एवं जगमोहरा के बीच उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य हुआ पूरा,इलाके के लोगों में खुशी कि लहर
- Repoter 11
- 05 Nov, 2025
हसनपुर/समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विथान प्रखंड में करेंह नदी पर सलहा चंदन पूहिया घाट एवं जगमोहरा के बीच उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य हो जाने के बाद हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने पूल के उद्घाटन को लेकर बिहार के सीएम नीतीशकुमार से मुलाकात कर उनके द्वारा उद्घाटन करने को लेकर भेंट की। पूर्व विधायक एवं जदयू नेता राजकुमार राय ने बताया की,समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विथान अंतर्गत सलाह चंदन पूरियां घाट एवं जगमोहरा के बीच उच्चस्तरीय पूल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। यह पूल बिहार के सीएम नीतीश कुमार के वजह से ही पूरा हुआ है।पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाने से कई जिलों के लोगों को फायदा पहुंचेगा।जैसे कि खगड़िया दरभंगा सहरसा बेगूसराय भागलपुर जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से लोगोंको सिधा संपर्क होगा।इस पुल का शिलान्यास 6-11- 2016 को किया गया था। जो आज 50 करोड़ 28 लाख की लागत से यह पुल बनकर तैयार हो चुका है।इसी सिलसिले में मैंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर पुल का उद्घाटन उनके हाथों से हो इसी को लेकर मैंने उनसे मिलकर पुल का उद्घाटन को लेकर मैंने उनसे आग्रह किया हूं। हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि इस पुल के निर्माण से न सिर्फ हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास को एक नया आयाम मिला है बल्कि सीमाई इलाके पर बसे लोगों, खासकर व्यापारियों को काफी फायदा होगा।उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद इस पुल को मंजूरी मिली थी। इस मुद्दे को लेकर लंबे समय तक आवाज बुलंद करनी पड़ी थी। पूर्व विधायक ने कहा कि इस जिले के लोगों के बिहार के कई इलाके में व्यवसायिक रिश्ते हैं। कृषि सहित और भी कई कार्यों के लिए भी दोनों तरफ के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस पुल का लाभ यहां के लोगों को भी मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *