धूमधाम से हुई प्रखंड बी सूत्री अध्यक्ष के बेटे की शादी: पूर्व विधायक राज कुमार राय हुए शादी में शामिल
- Repoter 11
- 20 May, 2025
हसनपुर/समस्तीपुर: जदयू के प्रखंड बी सूत्री अध्यक्ष कैलाश राय के बेटे की शादी सोमवार को धूमधाम से हुई।इस शाही में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक राजकुमार राय सहित राजनीति के कई नामी लोगों ने हिस्सा लिया.इस शादी का आयोजन हसनपुर बाजार के गुप्ता होटल में किया गया.बारातियों के स्वागत का इंतजाम होटल गूपता के कन्वेंशन हॉल में किया गया था.शादी समारोह में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक राजकुमार राय, एमएलसी तरुण चौधरी, बीजेपी के नेता सिकंदर आलम, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जदयू नेता विजय यादव, योगेंद्र गुप्ता, कमल सिंह, गरिमा कलाकार शामिल हुए।वही लड़की वाले के तरफ से भी बड़ी तादाद में लोग गुप्ता होटल हसनपुर पहुंचे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *