:
Breaking News

आज तक ऐसा कोई नेता नहीं जो रोसड़ा वालो को ठगा नहीं

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा के लोग लंबे समय से रोसड़ा के मुद्दों और समस्याओं के समाधान की मांग सरकार से कर रहे हैं,लेकिन उनका दावा है कि अब तक सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हालांकि,उनकी कुछ मांगें जरूर पूरी हुई हैं.इसके बाद भी अधिकतर मुद्दों को अनदेखा करने का दावा किया गया है. इससे नाराज रोसड़ा शहर के लोगों ने अमृत एक्सप्रेस ट्रेन को रुसेरा घाट स्टेशन पर ठहराओं की मांग को लेकर स्टेशन पर धरना देकर सभी राजनीतिक दलों को एहसास करा दिया है कि, सभी राजनीतिक दलों ने अब तक रोसड़ा विधानसभा के भोली भाली जनताओ को ढकते हुए आ रहे हैं। लेकिन अब रोसड़ा की भोली भाली जनता अब नेताओं की बहकावे में आने वाली नहीं हैं। यहां की अपेक्षित जानताओ ने कमर कसली है। और अपनी मांगों को लेकर आर पार के मूड में नजर आ रहे हैं। जिसकी शुरुआत रुसेरा घाट स्टेशन पर धरने देकर कर दिया है।लगातार रोसड़ा के लोग रोसड़ा की आवाज बन कर सरकार के कानों तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। यहां के लोगों का कहनाहै कि, रोसड़ा के लोग कई वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और अब रोसड़ा के लोगों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. लोगोंका कहना था कि, रोसड़ा का प्रमुख समस्याओं और लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े मुद्दों के निर्णायक समाधान की मांग को लेकर रूसेरा घाट स्टेशन पर से धरने की शुरुआत की गई है.लोगों का कहना है कि, रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के भयंकर अभाव और चौतरफ़ा बदहाली से लोगों में खासी नाराजगी है. रोसड़ा विधानसभा के लोगों का कहना है कि, यहां के लोगो सभी दलों को सहयोग करके देख लिया हर कार्यों में यहां के लोगो ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया,मगर उसके बावजूद भी रोसड़ा बदहाली का शिकार हैं.टूटी सड़कें, जहां तहां भरा पानी, गंदी नालियां और बजबजाते सीवर चारों तरफ फैली गंदगी यही रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों की तस्वीर है.आज हालात ये हैं कि रोसड़ा विधानसभा के गांव ना शहर रहे ना गांव बल्कि उनकी स्थिति बद से बदतर जैसी हो गई है.इसीलिए अब रोसड़ा के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार लड़ाई आर पार की है.रोसड़ा वासी अपनी लगातार अनदेखी से बेहद नाराज़ हैं। यहां के लोगों का कहना है कि,इस बार हम केवल कोरे आश्वासन नहीं, बल्कि समाधान लेकर रहेंगे.इसबार के चुनाव में विधानसभा क्षेत्र की जनता ने वर्षों की उपेक्षा का हिसाब लेने का मन बना लिया है.रोसड़ा के लोगोंने कहा कि, रोसड़ा को जिला बनाने का सबसे बड़ा मुद्दा है। लोगों ने बताया कि हम रोसड़ा वालो वर्षों वर्षों से निराशा ही हाथ लगी है। रोसड़ा नगर पालिका को नगर पंचायत में तब्दील कर दिया गया, अभी नगर पंचायत से नगर परिषद बनाया गया। इसे भी हम लोगों बर्दाश्त किय। रोसड़ा लोकसभा को विधानसभा में तब्दील कर दिया। इसेक्षभी हम लोगों ने बर्दाश्त किया। रोसड़ा को जिला बनने से भी रोका गया। वर्तमान में रोसड़ा शहर में जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास का बनाने का रास्ता साफ हुआ तो उसे भी रोसड़ा से हटाकर उजियारपुर लोकसभा में शिफ्ट कर दिया गया।अमृत एक्सप्रेस ट्रेन रोसड़ा से गुजरती है लेकिन इस ट्रेन का भी ठहराव रुसेरा घाट स्टेशन पर नहीं हो पाया।बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या झेल रहे लोगों ने इन्हें ही अपडेट करने की आवश्यकता जताई।नेताओं का ध्यान चुनाव आने पर ही इस पर जाता है। यहां के दर्जनों लोगों ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में भष्टाचार ही रोड़ा है। ऊपर से नीचे तक के लोग इसमें लिप्त हैं। प्रत्याशी ऐसा हो जो पूरे तंत्र को बदलने की इच्छाशक्ति रखता हो।यहां के लोगों का कहना है कि, इस बार जाति धर्म का भेद भुलाकर विकास करने वाले को ही मतदान किया जाएगा। यहां के अधिकांश लोगों का कहना है कि, जाति धर्म और मजहब के नाम पर वोट मांगने वालों को सबक देना जरूरी है। स्वास्थ्य शिक्षा और बेरोजगार क्षेत्र की समस्या है।रोसड़ा के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। महसूस करें भी क्यों नहीं पिछले चार दशक में कई झंझावात के बीच यह अनुमंडल अपने अंदर जिले की सभी अहर्ताओं को लगभग पूरा कर चुका है। बावजूद शासन, प्रशासन तथा माननीयों की अनदेखी और उपेक्षापूर्ण नीति के कारण रोसड़ा को जिले का दर्जा नहीं मिल सका।आज तक ऐसा कोई नेता नहीं जो रोसड़ा वालो को ठगा नहीं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *