:
Breaking News

रोसड़ा थाने में बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

रोसड़ा/समस्तीपुर:आगामी 7 जून शनिवार को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर गुरुवार को रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष लाल बबू कुमार ने की.इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर विशेष चर्चा की गई. बैठक के आरंभ में राजद के नेता व पूर्व मुखिया मोहम्मद जाकिर  हुसैन से क्षेत्र में मौजूद ईदगाहों और मस्जिदों की संख्या तथा नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली गई.थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान संयुक्त आदेशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है.उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी संवेदनशील सूचना की समय पर जानकारी मिल सके और प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके.थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनाएं. कुर्बानी सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जाए, ताकि आम जनजीवन में कोई व्यवधान न हो. धार्मिक स्थलों से दूर और परदे में कुर्बानी करने की सलाह दी गई, जिससे राहगीरों को असहजता न हो.साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो या संदेश साझा न करें.थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस बल तैनात रहेगी उन्होंने कहा कि, रोसड़ा क्षेत्र में पूर्व में भी सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं और इस बार भी वही परंपरा कायम रखनी है.उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और सघन गश्ती के साथ पदाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे.उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो थानाध्यक्ष या 112 नंबर पर तत्काल संपर्क करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में आमजन के साथ है.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *