:
Breaking News

रोसड़ा की ज्वलंत समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले रोसड़ा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

रोसड़ा/समस्तीपुर:समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा की ज्वलंत समस्या को लेकर रोसड़ा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया,कोषा अध्यक्ष  विनोद देव,संगठन सचिव अजय कुमार ने अपने विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा से भेट कि। इस संदर्भ में रोसड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने बताया कि जदयु ) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय झा जी से मिल कर हमने मुख्य रुप से सिंघिया/रहुआ पुल से महथी पुल तक बुढी गंडक नदी के पूर्वी तटबंध रोसङा के तरफ वाले बांध पर पक्की सङक बनाकर उसको प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार की समस्तीपुर यात्रा के दौरान घोषित  बायपास में मिलाने का प्रस्ताव दिया।इसके साथ ही रोसड़ा शहर की अनेको ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ठोस निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी एवं विभाग से संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष से बात कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दए।गौरतलब है कि,एक बार फिर रोसड़ा विधानसभा रण के लिए तैयार है।मौजूदा वक्त में बिहार में एनडीए  सत्ता में है और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।वहीं इस बार एक सवाल जो सबके ज़ेहन में बार-बार घूम रहा होगा कि रोसड़ा विधानसभा में इस बार चुनावी मुद्दा क्या होगा। यानी कि इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन को वोट देने से पहले रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सोच में अब तक रोसड़ा वासियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए छल का मुद्दा सामने रहेगा।बताते चलें कि, रोसड़ा में कई अहम मुद्दे हैं जिन पर चुनावों में बात हो सकती है।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *