अरविंद प्रताप सिंह बने समस्तीपुर जिले के पुलिस कप्तान,छह जिलों के बदले गए एसपी

- Repoter 11
- 14 Jun, 2025
मोहम्मद आलम
बढ़ते अपराध के बीच बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।बिहार सरकार ने शनिवार को 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा सहित छह जिलों के एसपी बदले गये हैं। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। पटना के तीनों सिटी एसपी भी बदले गये हैं। पटना पूर्वी के सिटी एसपी के रामदास को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का सहायक निदेशक सह एसपी, मध्य सिटी एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया का एसपी और पश्चिमी एसपी सरथ आर एस को सुपौल का एसपी बनाया गया है।पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को बीएमपी-1 के समादेष्टा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते अवकाश कुमार का तबादला किया गया है। वे 6 महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके हैं। बीते कुछ दिनों में एक के बाद कई हत्याएं और लूट की घटनाएं हुईं थी।इसके अलावा विनीत कुमार को जहानाबाद का एसपी, अरविंद प्रताप सिंह को समस्तीपुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है।पटना के सीआईडी के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद को पटना का एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। समस्तीपुर के एसपी अशोक कुमार मिश्रा को विशेष शाखा का एसपी, सुपौल के एसपी शैशव यादव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण), पटना नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *