:
Breaking News

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन मौन,खानपुर थाना छेत्र में बालू माफियाओं का बोलबाला

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर

समस्तीपुर। जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली बूढ़ी गंडक नदी एक बार फिर माफियाओं के निशाने पर है। खानपुर थाना छेत्र के जहांगीरपुर कोठिया वार्ड 2 में ढाब क्षेत्र में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ प्रशासन और संबंधित विभागों की आंखों के सामने हो रहा है, बावजूद इसके कार्रवाई नाम मात्र की भी नहीं हो रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना रात के अंधेरे में भारी संख्या में ट्रैक्टर और ट्रक नदी से बालू निकालकर अन्य जगहों पर भेजे जा रहे हैं। अब तो दिन में भी इस छेत्र में खुलेआम खनन चलता है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी प्रभावित हो रहा है।सूत्रों की मानें तो इस अवैध खनन में स्थानीय स्तर पर कुछ रसूखदारों और अधिकारियों की मिलीभगत भी है। यही कारण है कि शिकायतों के बावजूद न तो कोई ठोस जांच होती है और न ही कार्रवाई। बूढ़ी गंडक नदी का ढाब क्षेत्र पहले से ही अति संवेदनशील माना जाता रहा है, जहां जल स्तर में मामूली बदलाव बाढ़ जैसे हालात पैदा कर सकता है। ऐसे में इस तरह का मनमाना खनन आने वाले समय में बड़ी प्राकृतिक आपदा को भी जन्म दे सकता है। सूत्रों का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जल्द ही अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। लेकिन सवाल यही है कि जब तक ठोस और नियमित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही रहेगा।जब खनन की खबर मीडिया को लगी तो कुछ निजी चैनल के पत्रकार खनन के जगह कवरेज करने पहुचे तो वहां बालू माफिया ने पत्रकार के साथ भी दुर्ब्ववहार किया गया और माफियाओं के द्वारा बोला गया कि हम किसी से डरते नही है और ऊपर से नीचे तक सबको मोटी रकम देते है। जब इस मामले में पत्रकार के द्वारा खनन विभाग के कार्यालय जाया गया तो वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नही थे जब उनसे फ़ोन पर कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी फ़ोन उठाना भी मोनासिब नही समझते

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *