रोसड़ा में बाईपास एवं सड़क निर्माण को लेकर डीएम से मिले रोसड़ा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के शिष्टमंडल
.jpg)
- Repoter 11
- 19 Jun, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। रोसड़ा शहर में जाम की समस्या को लेकर बाईपास एवं शहर में मुख्य सड़क जैसे महावीर चौक से प्रखंड मुख्यालय तक एवं गांधी चौक से लेकर रेलवे स्टेशन जैसे शहर में अन्य कहीं सड़कों के निर्माण को लेकर रोसड़ा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने अपने सदस्यों के साथ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा समस्तीपुर से मुलाकात की। शिष्टमंडल के सदस्यों ने एक ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी को बताया कि रोसरा शहर में जाम की समस्या विकराल रूपले चुकी है। इस विकराल रूप को रोकने के लिए बाईपास का होना जरूरी है। वहीं शहर के कई मुख्य सड़कें ऐसी जिस पर चलना दूस्तवार हो गया है। खासकर बरसात के मौसम में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया कि रोसरा शहर के लिए बाईपास का मुद्दा बहुत पुराना है। लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं है। इतनी बड़ी समस्या सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बन कर रह गया है।जिलाधिकारी ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल मामले से अवगत करने को कहा है। शिष्टमंडल के सदस्यों में कृष्ण कुमार लखोटिया, फुलेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार,रमेश गामी, विनोद देव शामिल थे। बताते चलें कि जो काम यहां के जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था।आज वह काम यहां के बुद्धिजीवियों को करना पर रहा है। बताते चलें कि शहर में जाम से लोग परेशान हैं.वहीं इस करहाते जाम और बाइपास के निर्माण के मुद्दे को लेकर राजनीति चरम पर है. रोसड़ा में प्रस्तावित बाइपास सड़क का निर्माण कई विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव से पहले से मुद्दा बना हुआ है जो मुद्दा ही बनकर रह गया है. इस काम को अमलीजामा पहनाने वाला कोई जनप्रतिनिधि नजर नही आ रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *