:
Breaking News

रोसड़ा विधानसभा सीट पर पूर्व आईपीएस ऑफिसर बीके रवि ने दी दस्तक

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

रोसड़ा/समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में अब हर राजनीतिक पार्टी जुट चुकी है.कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला महागठबंधन के घटक दल मिलकर लेंगे।इसी कड़ी में रोसड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने दस्तक दी है।वह आज 3:00 बजे दिन में रोसड़ा के पुराने कांग्रेसी नेता अंजनी कुमार मिश्रा के एजेंसी कार्यालय पर पुरानी बस स्टैंड अंबेडकर चौक रोसड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे।वे जगह जगह रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।गौर तलब है कि,बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कई नए चेहरे सामने आ रहे हैं। नए चेहरे में पूर्व आईपीएस बीके रवि का भी नाम जुड़ गया है उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में रोसड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है।ऐसे में इस बार रोसड़ा का विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा।खास बातचीत में बीके रवि ने कहा कि मेरे पिता कांग्रेस पार्टी के नेता थे.पार्टी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वहां से टिकट देती है तो बेसक वे चुनाव लड़ेंगे.बीके रवि बिहार के सहरसा के रहने वाले हैं। 1998 99 में बोस्नियाई गृह युद्ध में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तमिलनाडु पुलिस में डीजीपी के रूप में सेवा दे चुके हैं। पिता कांग्रेस से तीन बार सांसद रह चुके हैं। पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत लेकर कांग्रेस में शामिल हुए। पिता के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है बीके रवि। वैसे रोसड़ा विधानसभा में जनता की समस्या की बात करें तो सरकारी उच्च शिक्षा के संस्थानों की कमी, बेरोजगारी,जैसी प्रमुख समस्या रही है। इसके अलावा शहर से जोड़ने वाले जर्जर रास्तें, सड़कों, नालियों और गड्ढों में गंदगी, जलभराव जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *