रोसड़ा टावर चौक पर विभिन्न मुद्दा को लेकर एकदिवसीय सर्वदलीय धरना दिया गया,धरना में शामिल हुए तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी कांग्रेस नेता बीके रवि

- Repoter 11
- 29 Jun, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा को जिला बनाने एवं शहर में जाम की समस्याओं को दूर करने के लिए शहर में बाईपास और रुसेरा घाट स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है।विभिन्न जन संगठन के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी जन भावना के जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। रविवार को शहर के टावर चौक पर रोसड़ा सिविल सोसाइटी के बैनर तले रोसड़ा को जिला एवं शहर में जाम की समस्या को लेकर बाईपास बनाने एवं रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर एकदिवसीय सर्वदलीय धरना दिया गया।इस धरने मे तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी व कांग्रेस नेता बी,के रवि,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, जिला परिषद राजेश यादव, अजय महतो, रहमत हुसैन, फरीद आलम, मिश्रा विश्व बारूद, समेत संपन्न धरना में अनेकों लोग शामिल हुए। पूर्व डीजीपी एवं कांग्रेस नेता बीके रवि ने कहा कि, रोसड़ा अनुमंडल जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है।लेकिन सरकार रोसड़ा क्षेत्र के लोगों के साथ नाइंसाफी की। रोसड़ा में बाईपास बन जाने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलगी। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंहने कहा कि,रोसड़ा के साथ हमेशा भेद भाव किया जा रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुसेरा घाट स्टेशन होते हुए गुजरती है लेकिन रुसेरा घाट स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होता है। इस ट्रेन के ठहराव होने से इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी।जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने कहा कि अब हम लोग एक जुट होकर सरकार से अपनी मांगों को रखेंगे। वही मिश्रा विश्व बारूद ने कहा कि, अब हम लोग जात-पात की राजनीतिक मैं नहीं आनेवाले हैं। जात-पात से ऊपर उठकर हम लोग रोसड़ा की विकास की बात करेंगे। वक्ताओ ने कहा कि प्रदेश से लेकर देश एवं अन्य जिलों के शहर का विकास हुआ लेकिन रोसड़ा हर क्षेत्र में पीछे है।रोसड़ा लोकसभा को विधानसभा में तब्दील कर दिया गया। रोसड़ा पुराना नगर निगम आज नगर परिषद में तब्दील है। रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंघिया विधानसभा को खत्म कर दिया गया। यह सौतेलापन व्यवहार अब रोसड़ा क्षेत्र के लोग नहीं सहगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *