:
Breaking News

हसनपुर: जदयू पंचायत अध्यक्षों की हुई बैठक

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

हसनपुर/रोसड़ा: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राज कुमार राय के बेलसंडी स्थित आवास पर जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें आगामी विधान सभा चुनाव पर चर्चा हुई। पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा।अभी से ही नेताओं और कार्यकर्ताओ को मुस्तैद रहने की बात कही।जदयू नेता पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार तेजी से विकास कर रहा है।लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में लोग लग जाएं। संगठन को मजबूती दें।ग्रामीण स्तर पर पार्टी का विस्तार करें।उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाएं।सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। श्री राय ने कहा कि होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान एनडीए के पक्ष में चलाएं।जनसंपर्क के दौरान आम जनता के समस्याओं को सुने व सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएं। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार विमल ने कहा कि नीतीशकुमार बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिए हैं। बैठक में हसनपुर प्रखंडअध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा,विथान प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,पंचायत अध्यक्ष जगमोहरा अरविंद कुमार पटेल, जदयू नेता शिव शंकर यादव, विजय यादव, प्रीति कुमारी,के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *