रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग अब रोसड़ा के लिए मान और सम्मान का विषय बन चुका है।

- Repoter 11
- 05 Jul, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा/समस्तीपुर: रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ साथ अन्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बीते शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया। दूसरे दिन अनशनकारी मनीष पासवान,नौशाद अली अंसारी, सिद्धार्थ सिंह, आकाश गारा,प्रिंस शर्मा रवि रंजन मिश्रा विश्वकर्मा ने बताया कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता,तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा।रोसड़ा में ट्रेनों के ठहराव के लिए कुछ लोगों द्वारा शुरू किया गया आमरण अनशन अब जन आंदोलन का रूप अख्तियार करता नजर आ रहा है। शुरुआत में 12,13 लोगों के अनशन से शुरू हुए आंदोलन में अब शहर के लोग भारी तादाद में जुड़ने लगे हैं. जिनके लिए अब रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग अब रोसड़ा के लिए मान और सम्मान का विषय बन चुका है।लोगों का कहना था कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जब तक यहां ट्रेनों के ठहराव की मांग को मंजूर नहीं किया जाता है, तब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा।ट्रेनों के ठहराव को लेकर किए जा रहे अनशन को न सिर्फ रोसड़ा के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है, बल्कि पास के दूसरे जगहों से भी लोगों ने आंदोलन को जायज बताया है।लोगों ने बताया कि इलाके में बेहतर सुविधा सबके लिए जरुरी है, इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े, उसका समर्थन करना चाहिए। लोगों का कहना है कि, ऐसे ऐसेमामलों में विधायक और सांसद की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, विधायक सांसद को चाहिए कि,उन्हें रेलवे के साथ बातचीत करके और अपनी बात मजबूती से रखकर ही इस समस्या का समाधान निकलवा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ बताते चलें कि,, यह सच है कि रोसड़ा के विधायक और सांसद एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशन पर ठहराव कराने में अभी तक असफल रहे हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को लंबी दूरी की यात्रा कर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।क्योंकि उन्हें दूसरे स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *