:
Breaking News

पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह का सिंघम स्टाइल अपराधियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी खौफ पैदा कर रहा है

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम (संपादक)alamkikhabar.com

समस्तीपुर:पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह का सिंघम स्टाइल अपराधियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी खौफ पैदा कर रहा है और लगातार पुलिसिंग भी अब बेहतर दिख रही है.साथ ही पुलिस अब पीपुल फ्रेंडली भी बन रही है.समस्तीपुर के पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह खुद लगातार देर रात थाने का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस गश्‍ती का जायजा ले रहे हैं और गड़बड़ करने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज भी गिरा रहे हैं. उनके इस स्‍टाइल ने एक तरफ अपराधियों-माफियाओं में घबराहट बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ पुलिस वाले खुद सजग और चौकन्‍ने हो गए हैं. बदली हुई पुलिसिंग को लोगों ने एक चमत्‍कार बताया है.लोगो का कहना है कि एक अफसर का असर पूरे जिले में दिख रहा है.पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने जब से समस्तीपुर जिले की कमान संभाली है;उसके बाद छोटे-बड़े सभी तरह के  माफिया उनके एजेंट और उनके साथ देने वाले दलालों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हुई है.वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को भी सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए यातायात पुलिस को दुरुस्त किया गया है.वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहने पर उन सबका चालान काटा जा रहा है.इसी तरह गाड़ी के गड़बड़ कागज रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.वहीं, सरकार के राजस्व के साथ-साथ लोगों में कानून के प्रति सजगता और भरोसा है तो दूसरी ओर कानून पालन कराने के लिए  खौफ भी पैदा किया है.इससे पहले जब पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह जहानाबाद के एसपी थे तब जहानाबाद के बड़े-बड़े शराब और भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस मुख्यालय के बड़े अफसरों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। यहां के लोगों को भी उम्मीद थी कि जहानाबाद जैसा ही कार्य देखने को मिलेगा।लोगों की उम्मीद के मुताबिक वैसा ही दिख भी रहा है इसलिए जितनी भी घटनाएं घटीं.उसमें एसपी अरविंद प्रताप सिंह लगातार करवाई करवाया है. अपराधियों को सरेंडर करवाया और पुलिस को इनाम भी दिलवाया है. पुलिसिंग का ये नया रूप लोगों को भी काफी अच्‍छा लग रहा है. समस्तीपुर जिले के नए एसपी अरविंद प्रताप सिंह के कार्यशैली से जिले के लोग काफी प्रभावित है.उन्होंने सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिला कि समस्तीपुर जिले के पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह लोगों का फोन उठाते भी हैं और जवाब भी देते हैं।और लोगों की बातों को अच्छी तरह से मोबाइल पर सुनते भी हैं और कार्रवाई का भरोसा भी दिलाते हैं।जो अन्य पुलिस कप्तान द्वारा नहीं किया जाता था।पिछले दिनों जिले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है. उनको निलंबित किया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने की बात कहीं गई है। बताते चलें कि आईपीएस अरविंद प्रताप सिंह 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे यहां से पहले जहानाबाद जिला में एसपी के पद पर कार्यरत थे.इससे पूर्व मुजफ्फरपुर जिले में उन्होंने सिटी एसपी के रूप में भी बा खूबी अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जहानाबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाए थे और वहां के अपराधी उनके नाम से थर थर कांपते थे.इनका नाम सुनते ही अपराधी कोसों दूर रहते हैं.उनकी छवि एक कड़क,अनुशासित और पेशेवर पुलिस अधिकारी की रही है. वे फील्ड में सक्रिय रहते हैं और स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेना पसंद करते हैं।यही वजह है कि जहानाबाद में उनकी तैनाती के दौरान क्राइम ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई थी.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *