:
Breaking News

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरवननी पर वर्षों से लगे हैं ताले,शिक्षा विभाग की बेरुख़ी से बच्चों का भविष्य अंधकार में

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

समस्तीपुर/रोसड़ा। शिक्षा के अधिकार की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार और विभाग की लापरवाही से रोसड़ा शहर के कटहरवननी उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताले में जकड़ा हुआ है। वर्षों से विद्यालय बंद पड़ा है, भवन जर्जर हो चुका है और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है।शहर के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी यहां झांकना भी ज़रूरी नहीं समझते। हालत यह है कि जिस जगह बच्चों के हंसी-खुशी से पढ़ने की आवाज़ गूंजनी चाहिए थी, वहां वीरानी और खंडहर का माहौल पसरा है।सरकार हर मंच से शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात करती है, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि विद्यालयों पर पड़े ताले उसकी खोखली नीतियों को उजागर कर रहे हैं। आखिर कब जागेगा शिक्षा विभाग और कब खुलेगा विद्यालय का ताला—यह सबसे बड़ा सवाल है।
लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *