साढ़े तीन साल में नेताओं ने किए सिर्फ वादे, बलहा मोहल्ले में आज तक नहीं पहुंचा विकास

- Reporter 12
- 09 Jan, 2025
मोहम्मद आलम
सिंधिया। नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के बलहा मोहल्ले के लोग अब नेताओं से बेहद नाराज़ हैं। साढ़े तीन साल गुजर जाने के बावजूद मोहल्ले में सड़क, नाली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है। हालात इतने बदतर हैं कि बरसात में गलियां तालाब बन जाती हैं और गंदगी से जीना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासी मोहम्मद कैययूम ने कहा,चुनाव के समय हमारे दरवाजे पर आकर वादा किया गया था कि मोहल्ले की सड़क और नाली बनवाएंगे,लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।वहीं मोहल्ले की महिला जरासी वाली ने गुस्से में कहा,नेताओं के लिए हम सिर्फ वोट बैंक हैं।काम कराने के नाम पर कोई सुनवाई नहीं होती। वही मोहल्ले के हुसैन उर्फ मुन्ना ने बताया कि मेरे यहां सड़क से मेरे दरवाजे तक छोटा सा सड़क बनाया गया है।सड़क बने 2 महीना भी नहीं हुआ है और सड़क फटने लगा है।लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर नगर पंचायत की कुर्सियों पर बैठे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की नज़र अब तक बलहा मोहल्ले पर क्यों नहीं पड़ी? जब साढ़े तीन साल में कोई काम नहीं हो पाया तो आगे कब तक उम्मीद की जाए?मोहल्ले के युवाओं का कहना है कि “अगर अबकी बार हमारी अनदेखी की गई तो अगला चुनाव आने पर नेता हमारी गली में वोट मांगने का सपना देखना छोड़ दें। हम उन्हें उसी तरह नजरअंदाज करेंगे जैसे उन्होंने हमें किया है।नाराज़ लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विकास कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। लोगों ने बताया कि भले ही मोहल्ले का विकास न हुआ हो लेकिन इस वार्ड का वार्ड पार्षद अपने घर के लगों का विकास करने में सबसे आगे निकल चुके हैं। चाहे पीएम आवास योजना हो या अन्य लाभ अपने रिश्तेदारों को दिलाने में पीछे नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *