सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के मोहल्ला बलहा में अधर में पीएम आवास योजना, छह माह से लाभुक इंतज़ार में – वार्ड पार्षद अमित बैठा पर सवाल

- Reporter 12
- 09 Feb, 2025
मोहम्मद आलम
सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के मोहल्ला बलहा में प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना देख रहे पांच गरीब परिवारों की उम्मीदें अब टूटने लगी हैं।योजना के तहत इन लाभुकों का वेरीफिकेशन पूरे छह महीने पहले पूरा हो चुका है, लेकिन आज तक उन्हें न तो स्वीकृति पत्र मिला और न ही भुगतान।
लाभुकों का दर्द – “छह माह से सिर्फ
मिल रहा आश्वासन”
मोहल्ला बलहा के लाभुकों का कहना है कि वे महीनों से वार्ड पार्षद और नगर पंचायत का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं। हर बार उन्हें यही कहा जाता है कि “जल्द ही आवास मिल जाएगा”, मगर छह महीने बीतने के बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।गरीब परिवारों का कहना है कि वे छत की आस में दिन गिन रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही ने उनकी उम्मीदें अधर में लटका दी हैं।
वार्ड पार्षद अमित बैठा पर ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने साफ आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद अमित बैठा केवल आश्वासन देने में माहिर हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर पहल करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं।लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समय पर नहीं पहुंचना अमित बैठा की कार्यशैली और नगर पंचायत की जवाबदेही दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
बाकी लाभुकों को मिल गया आवास, इन पांच को क्यों नहीं?
गांव वालों ने यह भी सवाल उठाया है कि इसी योजना के तहत दर्जनों लोगों का वेरीफिकेशन इन पांच परिवारों के साथ ही हुआ था और सबको आवास का पहली किस्त मिल भी गया, लेकिन अब तक इन पांच परिवारों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्यों? यह सवाल अब स्थानीय प्रशासन और वार्ड पार्षद की कार्यप्रणाली पर और भी गहरे संदेह खड़े कर रहा है।
पदाधिकारियों से न्याय की गुहार
लाभुकों और ग्रामीणों ने जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से गुहार लगाई है कि मामले की जांच की जाए और जल्द से जल्द पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाए।लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गरीब परिवारों को बरसात और ठंड में बिना छत के ही गुज़र-बसर करनी पड़ेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *