वोट लेकर वादे भूले, अब मतदाताओं को छल रहे हैं वार्ड पार्षद अमित बैठा

- Reporter 12
- 09 Mar, 2025
मोहम्मद आलम
सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद अमित बैठा पर मोहल्ला बलहा के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जनता का कहना है कि चुनाव के समय उन्होंने हर गली में विकास कराने का वादा किया था, लेकिन जीत के तीन साल बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया।
चुनावी वादे निकले खोखले
मोहल्ला बलहा के मतदाताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान अमित बैठा ने सड़क, नाली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का भरोसा दिलाया था। लेकिन हकीकत यह है कि आज भी लोग उसी अंधेरे और बदहाल हालात में जीने को मजबूर हैं।
“खास लोगों” को ही मिली सड़क
लोगों का आरोप है कि वार्ड पार्षद ने मोहल्ले में एक सड़क जरूर बनवाई, लेकिन वह भी सिर्फ अपने खास लोगों के लिए। जिस जगह पहले से सड़क बनी हुई थी, वहीं पर पीसीसी ढलाई करा दी गई। जबकि असली ज़रूरत उस सड़क की थी जो मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ती।बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है। हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए जान हथेली पर रखनी पड़ती है। इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस तक मोहल्ले में नहीं आ पाती और मरीज को खटिया पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है।
जनता का सीधा सवाल
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्हें वार्ड पार्षद द्वारा अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने से आपत्ति नहीं है, लेकिन प्राथमिकता पूरे मोहल्ले के विकास को मिलनी चाहिए थी।
आज नाराज जनता खुले शब्दों में सवाल कर रही है –
आखिर हमारे वोट से जीतने वाले अमित बैठा ने जनता को मूर्ख बनाने के अलावा किया ही क्या है?”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Md Shakir Hussain
Lagta hai Amit baitha ko aane wale election mai is mohalle ki votero ki votes ki jarurat nahi hai
Md Shakir Hussain
Lagta hai Amit baitha ko aane wale election mai is mohalle ki votero ki votes ki jarurat nahi hai