:
Breaking News

सिंघिया नगर पंचायत वार्ड 7: सड़क-नाला निर्माण में गड़बड़ी और आवास योजना में पक्षपात पर जनता नाराज़

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वार्ड पार्षद के कामकाज को लेकर जनता खुलकर नाराज़गी जता रही है। मतदाताओं का कहना है कि सड़क-नाला निर्माण में गड़बड़ी की गई है और प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनों को लाभ पहुँचाकर पक्षपात किया गया है। इन मामलों की जांच कराने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।

सड़क-नाला निर्माण पर सवाल

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वार्ड पार्षद के द्वारा जो भी सड़क और नाले का काम कराया जा रहा है, वह एस्टीमेट के अनुसार नहीं बन रहा। गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं और बिना बोर्ड लगाए ही काम शुरू करवा दिया जाता है। जनता का कहना है कि यह सब गड़बड़ी छिपाने के लिए किया जा रहा है, ताकि किसी को पता न चले कि काम किस मद और कितने बजट में हो रहा है।

आवास योजना में अपनों को लाभ

नाराज़ मतदाताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि जिन गरीब परिवारों को इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलना चाहिए था, उन्हें अब तक फायदा नहीं मिल सका। जबकि वार्ड पार्षद ने अपने खास लोगों को प्राथमिकता देकर आवास दिलवा दिया। इससे आम गरीब परिवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

जनता का साफ संदेश – जांच होनी चाहिए

इन सभी मामलों को लेकर मोहल्ला बलहा समेत पूरे वार्ड के मतदाता अब खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क-नाला निर्माण से लेकर पीएम आवास योजना तक, हर काम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जनता का साफ कहना है।हमने वोट दिया था विकास के लिए,लेकिन मिला गड़बड़ी और पक्षपात।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *