:
Breaking News

मोहम्मद साहब की जयंती पर आज स्कूल बंद, इसलिए कल ही मना लिया गया शिक्षक दिवस

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों ने किया गुरुजनों का सम्मान

रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिले के सभी विद्यालयों में इस बार शिक्षक दिवस एक दिन पहले ही धूमधाम से मनाया गया। दरअसल आज पैग़म्बर मोहम्मद साहब की जयंती (ईद-ए-मिलाद) के अवसर पर स्कूलों में अवकाश था, इसी वजह से शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम कल ही आयोजित किया गया।विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। किसी ने भाषण के माध्यम से गुरुजनों का महत्व बताया तो किसी ने कविता और नाटिका के जरिए संदेश दिया कि “गुरु बिना शिक्षा अधूरी है।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी छात्रों को जीवन में अनुशासन और मेहनत का महत्व समझाया। एक शिक्षक ने भावुक होकर कहा – “असली शिक्षक दिवस तब होगा जब शिक्षा व्यवस्था मज़बूत बनेगी और गुरुजनों को वह हक और सम्मान मिलेगा जिसके वे असली हकदार हैं।छात्रों और शिक्षकों के बीच यह आयोजन केवल उत्सव नहीं रहा, बल्कि एक संकल्प का दिन भी बना शिक्षा को बेहतर बनाने और गुरुजनों के सम्मान को वास्तविक रूप देने का संकल्प।

छात्रों की जुबानी:

गुरु हमारी जिंदगी की असली रोशनी हैं,उनके बिना हम कुछ भी नहीं। रानी, कक्षा 8
आज हमें मंच पर बोलने का आत्मविश्वास सिर्फ अपने शिक्षकों से मिला है। सुमित, कक्षा 10
गुरु सिर्फ पढ़ाते नहीं, वे हमें इंसान बनना भी सिखाते हैं। अंजली, कक्षा 7

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *