समस्तीपुर में बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश कुमार

- Reporter 12
- 09 May, 2025
मोहम्मद आलम
समस्तीपुर: जिले के लोगों के लिए अब बच्चों के इलाज को लेकर नई उम्मीद जगी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश कुमार अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा और सौम्य व्यवहार के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। उनके पास आने वाले मरीजों का कहना है कि डॉ. अविनाश न सिर्फ बच्चों के रोग की सही पहचान (डायग्नोसिस) करते हैं बल्कि बड़े ही धैर्य और आत्मीयता से इलाज भी करते हैं।डॉक्टर अविनाश कुमार के यहां बच्चों की ज़रूरत के मुताबिक आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें NICU, PICU, वार्मर, फोटो थेरैपी, CPAP, वेंटिलेटर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ टीकाकरण की व्यवस्था भी है। यही वजह है कि गंभीर स्थिति वाले बच्चों को भी यहां तत्काल राहत मिलती है।उनका क्लिनिक डॉक्टर पी.के.दास पुराना डाकघर मार्ग एवं कन्या उच्च विद्यालय,के सामने काशीपुर समस्तीपुर में स्थित है। खास बात यह है कि यहां 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध है, जिससे मरीजों को आपात स्थिति में भी तुरंत मदद मिल सके।बच्चों की सेहत को लेकर सजग माता-पिता अब डॉ. अविनाश कुमार पर भरोसा कर रहे हैं और उनके प्रयासों को समस्तीपुरवासियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। जरूरतमंद लोग दिए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9871140740, दूसरा नंबर है। 8986 18 78 06
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *