. राधाकृष्णन नवाचारी शिक्षक सम्मान 2025 : बिहार के 150 शिक्षकों को मिला राजकीय गौरव

- Reporter 12
- 09 Jun, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा/समस्तीपुर:मुसाय नायक सीता देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय पालकी द वेन्यू सभागार शनिवार को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। अवसर था डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का, जिसमें राज्यभर से आए 150 से अधिक शिक्षकों को शिक्षा जगत में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षा ही समाज की दिशा : मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार अग्रवाल, उप निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन, विधायक वीरेंद्र कुमार, एसडीओ संदीप कुमार समेत कई विशिष्ट हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल ने कहा – “शिक्षा ही वह शक्ति है जो समाज को दिशा देती है और राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करती है।”
सम्मान और संस्कृति का संगम
सम्मानित शिक्षकों को ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र और पौधे भेंट किए गए। इस बीच प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल और बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को जीवंत कर दिया।
समाज अपने शिक्षकों को सम्मानित करे : सुशील चौधरी
एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक सुशील कुमार चौधरी ने कहा,जो समाज अपने धरती के लाल को सम्मानित करता है, वही समाज आगे बढ़ता है।”
ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक ने निपुण बिहार के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यही कारण है कि चयनित शिक्षकों को राज्य स्तर पर पहचान और सम्मान प्रदान किया गया है।
राज्यभर से जुटे नवाचारी शिक्षक
इस समारोह में पूर्वी चंपारण, मुंगेर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों से करीब डेढ़ सौ शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन वंदना कुमारी, प्रेम सखी, राकेश कुमार, महामाया चौधरी, ठाकुर राज कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता देवेंद्र प्रसाद नायक ने की।
गरिमा बढ़ाने वाले अतिथि
मौके पर ठाकुर राज कुमार, विकास कुमार, डॉली मिश्रा, नैसी सिंह, पंकज कुमार, रोहन कुमार, चेतन भारती, रितु कुमारी, अरविंद नायक, तनवीर आलम, अशोक साहू, डॉ. परमानंद मिश्रा, विनोद देव, अमर प्रताप सिंह, इंद्रेश चौधरी, रमेश गामी, संजय सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *