समस्तीपुर सदर अस्पताल: दलालों का गढ़, दिव्यांगों से ₹3000 की वसूली पर MLA शाहीन की सख्त नाराज़गी

- Reporter 12
- 09 Aug, 2025
मोहम्मद आलम
समस्तीपुर:बिहार के हर विभाग में भ्रष्टाचार गहराई तक पैठ बना चुका है,लेकिन इसका सबसे शर्मनाक चेहरा समस्तीपुर सदर अस्पताल में देखने को मिल रहा है। यहां दिव्यांगों का हक़ छीनकर उन्हें दलालों के हवाले कर दिया गया है।दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दलाल खुलेआम ₹3000 तक की वसूली कर रहे हैं। जो पैसे नहीं देता, उसका काम रोक दिया जाता है। दलालों की दबंगई इस कदर है कि वे मरीजों से साफ कह देते हैं।पैसा दो, तभी काम होगा।अस्पताल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है, मानो उन्हें न कुछ सुनाई दे रहा है और न दिखाई।इसी बीच, स्थानीय विधायक शाहीन साहब खुद सदर अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया।उन्होंने दलालों के इस खेल पर अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा और सख्त नाराज़गी जताई। शाहीन साहब ने कहा कि दिव्यांगों के नाम पर हो रही यह लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बावजूद इसके, अस्पताल प्रशासन के रवैये में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। जानकारी के अनुसार,दिव्यांग मरीजों की जांच सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को होती है।सोमवार को जिस डॉक्टर की ड्यूटी रहती है, उनके सामने दलालों की एक नहीं चलती।उस दिन प्रक्रिया अपेक्षाकृत पारदर्शी रहती है।लेकिन गुरुवार को हालात बिल्कुल उलट जाते हैं। उस दिन दलालों का दबदबा साफ दिखाई देता है और मरीजों को उनके जाल में फंसाया जाता है। यही वजह है कि गुरुवार को प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांग सबसे अधिक शिकार बनते हैं।समस्तीपुर सदर अस्पताल में दलालों की यह मनमानी न सिर्फ प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि व्यवस्था दिव्यांगों के हक़ और सम्मान के साथ कैसा खिलवाड़ कर रही है।अब ज़रूरत है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग तत्काल संज्ञान लें और इस गोरखधंधे पर नकेल कसते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *