समस्तीपुर सदर अस्पताल: दिव्यांगों का हक छीन रहे दलाल, दिव्यंको से वसूली मामले पर प्रशासन खामोश क्यों?

- Reporter 12
- 09 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
समस्तीपुर। जिले के सदर अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे दिव्यांगों को इन दिनों दलालों के शिकार होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि प्रमाण पत्र के लिए खुलेआम ₹3000 तक वसूले जा रहे हैं और यह खेल किसी बाहरी दलाल का नहीं बल्कि अस्पताल के ही कर्मियों की मिलीभगत से चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में हर सोमवार और बृहस्पतिवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच की जाती है। सोमवार को जहां अपेक्षाकृत प्रक्रिया सामान्य रहती है, वहीं बृहस्पतिवार को दलालों का दबदबा साफ दिखता है। अस्पताल परिसर में कुकुरमुत्ते की तरह घूमते ये दलाल सिपाही, गार्ड या अन्य कर्मियों के रूप में सामने आते हैं और दिव्यांगों व उनके अभिभावकों से खुलेआम पैसा मांगते हैं। अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी भी दलाली में सक्रिय भूमिका निभाती नजर आती हैं।दलालों का सीधा कहना है कि ₹3000 दीजिए तभी काम होगा, नहीं तो प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। इस तरह दिव्यांगों के अधिकारों का न सिर्फ हनन हो रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक और आर्थिक शोषण भी झेलना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी सबसे बड़ा सवाल खड़ा करती है। आखिर कब टूटेगी प्रशासन की कुंभकरणी नींद और कब लगेगी इस गोरखधंधे पर लगाम?जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को स्वयं संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करनी होगी, तभी दिव्यांगों को उनका हक बिना शोषण के मिल सकेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *