वार्ड-33 में सड़कों और नालों का होगा कायाकल्प, महापौर अनिता राम व पार्षद रूबी कुमारी ने किया उद्घाटन

- Reporter 12
- 09 Jan, 2025
अफरोज आलम समस्तीपुर
समस्तीपुर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-33 में विकास कार्यों की शुरुआत बड़े ही उत्साह के साथ की गई। विवेकानन्द के घर से राजकुमार पासवान के घर तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य (योजना राशि ₹3,73,551) तथा अमरजीत पासवान से रामचन्द्र पासवान के घर तक ईंट नाली निर्माण कार्य (योजना राशि ₹1,66,166) का विधिवत उद्घाटन किया गया।उद्घाटन नगर निगम की माननीय महापौर अनिता राम एवं वार्ड पार्षद रूबी कुमारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धनश्याम भरोष पंडित (वार्ड-01), धीरज कुमार शर्मा (वार्ड-13), सुजय कुमार (वार्ड-22), गौतम कुमार (वार्ड-20) सहित कई वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम में पिंकी कुमारी (05), अभिषेक कुमार (25), पार्षद प्रतिनिधि दीपू पोद्दार (07) के अलावा स्थानीय गणमान्य नागरिकों में धूनचुन यादव, अमरजीत पासवान, नवीन पासवान, विभा देवी, मनोज कुशवाहा, जेके यादव, विकास कुशवाहा, अनिल कुमार, शिवचन्द्र सैनी, रामचन्द्र दास, गायत्री देवी, रेनू चौधरी, सीता देवी, जयमाला देवी, रानी देवी आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।लोगों ने इन विकास कार्यों के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा होगी और वार्ड का स्वरूप और बेहतर होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *