तारिकुर रहमान बॉबी बने जिला औक़ाफ़ कमिटी के अध्यक्ष

- Reporter 12
- 09 Dec, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। बिहार स्टेट सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने समस्तीपुर जिला औक़ाफ़ कमिटी गठित की है। कमिटी में जहां तारिकुर रहमान बॉबी को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं अताउर रहमान उपाध्यक्ष,शकील रजा सचिव, मोतीउर रहमान सह सचिव और आदिल रहमान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इमाम रिज़वी,अरमानुल हक खान, जया इस्माइल, नसीम आलम,मो मनोवर, इकबाल अहमद, जावेद हुसैन,मुशीर अहमद,मो फैजुल्लाह,अब्दुल रकीब, रिजवान अली, शमशुद्दीन खान,तनवीरूल इस्लाम, अरशद अली रजा, अनवर आलम और नौशाद अली को सदस्य बनाया गया है। इधर जिला औक़ाफ़ कमिटी की नई कमिटी गठित होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है और स्थानीय लोगों ने इसके लिए नई कमिटी में शामिल किए गए लोगों को बधाईयां देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि नई कमिटी वक्फ जायदाद की हिफाजत और इसपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *