समस्तीपुर में 15 वर्षीय किशोर की नृशंस हत्या, शव नदी किनारे मिला – इलाके में दहशत

- Reporter 12
- 09 Dec, 2025
मोहम्मद अफरोज आल
समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी वार्ड संख्या-18 में शुक्रवार की शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। मात्र 15 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार, पिता नंदकिशोर महतो का शव बुढ़ी गंडक नदी किनारे एक ढाब में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।ग्रामीणों के अनुसार, शव को शाम करीब साढ़े चार बजे देखा गया और तत्काल इसकी जानकारी डायल-112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हत्या की वीभत्स तस्वीर
मृतक का हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधा हुआ था और पैर जाल में लिपटा था। शर्ट घटनास्थल पर पड़ा मिला, जबकि शरीर पर केवल हाफ पैंट थी। किशोर के शरीर पर कई जगह चोट और गर्दन पर गहरे जख्म के निशान पाए गए। आशंका है कि बदमाशों ने बांस की कमची से गला काटकर उसकी हत्या की।ग्रामीणों में आक्रोश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। नृशंस हत्या से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। परिजन आक्रोशित हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की जांच जारी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक दोपहर करीब 12 बजे बांध के पास देखा गया था। इसके बाद ही उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है।ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि हत्या किसी आपसी रंजिश या अन्य विवाद से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *