:
Breaking News

समस्तीपुर में तेजस्वी यादव की आमद को लेकर सरगर्मी तेज!

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण समस्तीपुर

19–20 सितम्बर को कई जनसभाओं में दिखेगा राजद का दमखम, कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति

समस्तीपुर :बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमी बढ़ने वाली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत 19 और 20 सितम्बर को समस्तीपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। उनकी आमद को लेकर जिला राजद में जबरदस्त उत्साह है।जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 19 सितम्बर को तेजस्वी यादव दोपहर 01 बजे रोसड़ा में दोपहर 02:30 बजे अंगारघाट,शाम 04:30 बजे जितवारपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम समस्तीपुर जिला अतिथि गृह में होगा। इसके बाद 20 सितम्बर को वे
सुबह 09:30 बजे मुसरीघरारी
सुबह 10:00 बजे ताजपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और फिर वैशाली के कार्यक्रम हेतु प्रस्थान करेंग।

बैठक में दिखा जोश

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज जिला राजद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की।
बैठक में स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, प्रदेश महासचिव पी.पी. शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रो. राजेन्द्र भगत, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, ललन यादव समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तेजस्वी की रैली बनेगी "शक्ति प्रदर्शन"?

बैठक में नेताओं ने एक सुर में कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ जनसभा होगा, बल्कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा और राजद का शक्ति प्रदर्शन भी साबित होगा। बताते चलें कि,तेजस्वी यादव की यह यात्रा केवल रूटीन कार्यक्रम नहीं है। समस्तीपुर में उनकी रैलियाँ बताती हैं कि विपक्ष ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता को मुद्दों पर गोलबंद करने का बिगुल बजा दिया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि 19–20 सितम्बर को रोसड़ा, अंगारघाट, जितवारपुर, मुसरीघरारी और ताजपुर की जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ क्या संदेश देती है 
क्या यह महज़ स्थानीय उत्साह होगा या बिहार की राजनीति में नए समीकरण का संकेत?

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *