:
Breaking News

डीआरएम के आश्वासन पर अनशन समाप्त, पीओएच डब्बा निर्माण शुरू होने की जानकारी दी गई

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर। रेल विस्तार एवं विकास मंच के बैनर तले समस्तीपुर रेल कारखाना पर चल रहा, अनिश्चितकालीन आमरण अनशन मंगलवार देर रात समाप्त हो गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक फाल्गुन राय ने प्रतिनिधिमंडल को पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी और डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने दुर्गा पूजा के बाद मांगों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया गया।

ये थीं प्रमुख मांगे

अनशनकारियों ने पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू करने, भोला टाकीज-मुक्तापुर-अटेरन चौक, दलसिंहसराय और पूसारोड रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-भगवानपुर नई रेल लाइन योजना को मंजूरी, चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार, रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने जैसी कई मांगें रखी थीं।

प्रतिनिधिमंडल की चर्चा

प्रतिनिधिमंडल ने पहले मुख्य कारखाना प्रबंधक से बिंदुवार चर्चा की। इसके बाद डीआरएम से मिलकर करीब आधे घंटे तक वार्ता की। डीआरएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद मंच के प्रतिनिधियों को बुलाकर अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। इस आश्वासन से संतुष्ट होकर अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

मौजूद रहे कई नेता व कार्यकर्ता

अनशन समाप्ति के मौके पर मंच के जिला संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजद के राकेश ठाकुर, माकपा के सत्यनारायण सिंह सहित विभिन्न दलों और संगठनों के नेता मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में रेलकर्मी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *