समस्तीपुर के ताजपुर में तीन वर्षीय मासूम की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

- Reporter 12
- 24 Sep, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। जिले में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब मासूम भी उनकी दरिंदगी से सुरक्षित नहीं हैं। ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहार वार्ड संख्या-23 के मुस्लिम टोला में अपराधियों ने मंगलवार की रात 3 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान
मृतक मासूम की पहचान मोहम्मद समद के नाती के रूप में की गई है। बच्चे की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले के कारणों की पड़ताल कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
लोगों में आक्रोश
मासूम की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से आम जनता दहशत में है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *