रोसड़ा यूआर कॉलेज में पीजी पढ़ाई की शुरुआत, लेकिन क्यों सिर्फ अंग्रेज़ी?

- Reporter 12
- 26 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा (समस्तीपुर):ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने रोसड़ा यू०आर० कॉलेज को स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर अंग्रेज़ी विषय की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी है। यह आदेश 26 सितम्बर 2025 को कुलसचिव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के तहत हुआ।लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्यों रोसड़ा जैसे बड़े क्षेत्र में सिर्फ अंग्रेज़ी तक ही पीजी पढ़ाई को सीमित कर दिया गया? वर्षों से छात्र-नौजवान हर विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कई बार आंदोलन हुए, ज्ञापन दिए गए, मीडिया में आवाज़ उठाई गई, यहाँ तक कि, alamkikhabar.com पोर्टल पर भी छात्रों की पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।छात्रों का साफ कहना है,यह हमारी जीत का पहला कदम है, लेकिन यह आधी जीत है। जब तक सभी विषयों की पीजी पढ़ाई शुरू नहीं होगी, संघर्ष जारी रहेगा।दरअसल, रोसड़ा अनुमंडल शिक्षा के मामले में लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है। जहाँ आसपास के कई कॉलेजों में इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और उर्दू जैसे विषयों में पीजी की अनुमति मिली है, वहीं रोसड़ा को केवल अंग्रेज़ी तक सीमित कर देना स्थानीय युवाओं के साथ अन्याय से कम नहीं।यह भी सवाल उठता है कि क्या विश्वविद्यालय और राज्य सरकार रोसड़ा के छात्रों को मजबूर करना चाहती है कि वे उच्च शिक्षा के लिए दरभंगा या पटना का रुख करें? जब रोसड़ा में आधारभूत ढांचा मौजूद है तो फिर सभी विषयों में पीजी पढ़ाई क्यों नहीं?रोसड़ा के लोग अब कह रहे हैं कि यह अधिसूचना स्वागत योग्य जरूर है, लेकिन अधूरी है। यहां के छात्रों का संघर्ष तभी समाप्त होगा, जब यूआर कॉलेज में सभी विषयों की स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *