Bihar Election 2025: नीतीश के करीबी रहे गोपाल मंडल का बड़ा फैसला,जेडीयू से इस्तीफा, अब किस दल में जाएंगे?

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
पटना: बिहार की राजनीति में एक और बड़ा धमाका! विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले मंडल ने अचानक इस्तीफे से सबको चौंका दिया है। अब सवाल यह है कि वे किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
टिकट कटने की चर्चा, इस्तीफे से लगी मुहर
पिछले कई दिनों से यह अटकलें तेज थीं कि जेडीयू आगामी चुनाव में गोपाल मंडल का टिकट काट सकती है। पार्टी आरजेडी के पूर्व सांसद शैलेश कुमार को गोपालपुर सीट से उतारने की तैयारी कर रही थी। इसी कयास के बीच शनिवार को गोपाल मंडल ने पार्टी को अलविदा कह दिया।
“पार्टी की नीतियों से अति पिछड़ा वर्ग आहत”
इस्तीफे के बाद गोपाल मंडल ने कहा
“जेडीयू की नीतियों ने अति पिछड़ा वर्ग के नेतृत्व की संभावनाओं को खत्म कर दिया है। समाज मुझसे सवाल कर रहा था, और जनदबाव के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा।”
नीतीश के ‘चहेते’ अब बने आलोचक
नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाने वाले गोपाल मंडल अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व उनकी विवादित छवि से नाराज़ था, और इस बार टिकट काटने की तैयारी पूरी थी। इससे पहले ही मंडल ने खुद मैदान छोड़ने का ऐलान कर दिया।
अब किस दल में जाएंगे मंडल?
फिलहाल उन्होंने किस दल में शामिल होंगे, इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि वे किसी बड़े दल या नए मोर्चे से चुनावी शंखनाद कर सकते हैं।
मुख्य बिंदु:
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने जेडीयू छोड़ी
नीतीश के करीबी माने जाते थे, अब खुलेआम आलोचना
जेडीयू में टिकट कटने की आशंका बनी वजह
शैलेश कुमार को गोपालपुर से उतारने की तैयारी
मंडल के अगले कदम पर सियासी निगाहें
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *