:
Breaking News

समस्तीपुर में सेवानिवृत होने के बादसहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का हूआ स्वागत

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर के पूर्व आरपीएफ प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएससी से 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को अवध आसाम एक्सप्रेस से अपने निवास स्थान मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में समस्तीपुर जंक्शन पर निरीक्षक प्रभारी अविनाश कोरेसिया, एसआई पीके चौधरी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार तथा यात्री संघ अध्यक्ष आरके तिवारी समेत अन्य लोगों के द्वारा फूलमाला एवं बुके देकर स्वागत किया गया, तथा उनके सफल सकुशल लंबी दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान समस्तीपुर में ट्रेन के अल्प ठहराव के दौरान के दौरान उनके विगत 4 वर्षों के समस्तीपुर के कार्यकाल की सराहना रेल यात्री संघ द्वारा की गई।

खबर/मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *