:
Breaking News

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा/समस्तीपुर: जिले में एक तरफ जहां गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सभी स्कूलों में नया शिक्षण सत्र चल रहा है। हालांकि प्रशासन ने गर्मी की वजह से सभी स्कूलों को सुबह 6:30 से 11 बजे तक ही लगाने का आदेश जारी किया है। लेकिन 11 बजे स्कूल से छूटने व घर पहुंचते तक नर्सरी व प्राइमरी के बच्चों का बुरा हाल हो रहा है।तेज धूप व गर्मी का स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।आसमान से बरस रही आग को झेल कर जब बच्चे घर आते हैं तो पूरी तरह पस्त दिखते हैं। सिर ढका न होने के कारण धूप सीधी पड़ती है। इस कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में भी डायरिया, उल्टी,दस्त के मरीज बढ़ गए हैं।दोपहर गर्मी से चिलचिलाती धूप में बच्चे घर की ओर चल पड़ते हैं। छोटी-छोटी गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चों के भरे रहने से बच्चों की हालत गर्मी से बेहाल रहती है। कई निजी विद्यालयों में महज खानापूर्ति के लिए ही पंखे लगाए गए हैं। कुछ पंखे चलते नहीं हैं तो कुछ पंखों में यांत्रिक गड़बड़ी और लो वोल्टेज की समस्या है। कुछ विद्यालयों में कमरों की बनावट हवादार नहीं रहने व पर्याप्त पंखा नहीं रहने से कक्षा में बैठे बच्चों की हालत पसीने से तरबतर रहती है।गर्मी का यह असर न केवल बच्चों पर बल्कि आम जनजीवन पर भी देखा जा रहा है। मौसम की इस मार से छोटे-बड़े सभी प्रभावित हैं। स्कूल प्रशासन को इस स्थिति को देखते हुए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान हैं। दोपहर के समय जब सूर्य की तपिश चरम पर होती है, बच्चे घर लौटते समय पेड़ों की छाया में राहत ढूंढते नजर आ रहे हैं।जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. लू के थपेड़ों से लोग परेशान पिछले चार दिनों से गर्म हवा चलने के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. चार दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है.डॉक्टर व विशेषज्ञों के मुताबिक पारा 41 पार होने पर शून्य से 10 साल के तक बच्चों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। उन्हें हर घंटे भरपूर मात्रा में पानी पिलाना, नाश्ता खिलाना, नमक व नीबू पानी का घोल पिलाना जरूरी है। पानी की कमी होने पर बच्चों में डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। ऐसे में बच्चा बेहोश होकर गिर भी सकता है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *