:
Breaking News

महिला ने लोन का पैसा नहीं चुकाने से तंग आकर पंखे में लटक कर आत्म हत्या कर ली

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद नूर आलम बेगूसराय

बेगूसराय:शुक्रवार के दिन सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक महिला ने लोन का पैसा नहीं चुकाने से तंग आकर  पंखे में लटक कर आत्म हत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान कन्हैया कुमार यादव की 30 वर्षीया पत्नी राधा देवी के रूप में हुई । मृतक महिला के पति ई -रिक्शा चालक है। गांव के  लोगों ने बताया कि लोन का पैसा बाकी रहने को लेकर  अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों से झगड़ा दोनों के बीच होता था। उक्त महिला ने गुस्सा में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सिंघौल थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि मृतक महिला को एक लड़का और एक लड़की भी है। इस घटना के बाद पुलिस सघन जांच में जुटी है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *