जांच में पहुंचे एससी एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्य मोहम्मद तौफीक अहमद

- Repoter 11
- 31 May, 2025
मोहम्मद अफरोज आलम समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर मे एक पेचीदा मामला आया जिसमे Sc, St. अनुश्रवण समिति के सदस्य मो. तौफीक अहमद ने Sc, St. से संबंधित बिवाद को लेकर उजीयारपुर थाना छेत्र के लखनीपुर महेश पट्टी वार्ड 3 में ग्रामीणों के साथ बैठक की तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया की गांव के एक दबंग से पूरा गांव परेशान है,अनिल कुमार ने बताया की राजेश सहनी जो दबंग है उसके द्वारा हमारे खेत से जबरन फसल को काट लिया जाता है, विरोध करने पर अभद्र एवं जाती सुचक गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी दि जाती है.वही ग्रामीणों ने बताया की राजेश सहनी दबंग व्यक्ति है.वही शांति देवी ने बताया कि इस संबंध में बिगत माह हमने अनसूचित जनजाति थाना में आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक न कोई पुलिस आयी और न ही प्राथमिकी दर्ज किया गया।परन्तु वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण इसका मनोवल और बढ गया है! वही जाँच मे आए एससी एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्य तौफीक अहमद से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया जब हम थाना पर गए थे तो थाना प्रभारी ने कहा कि आप स्वयं जाँच कर बताये कार्यवाई होंगी तो उन्होंने बताया मामला यहां कुछ और है लेकिन यहां जो दबे कुचले लोग है उन्हें आगे बढाकर मामला को दूसरी रंग देने की कोसिस की जा रही है!वही पीड़ित अनिल राम ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी तरफ राजेश सहनी से संपर्क नहीं होने के कारण उसका पक्ष नहीं जाना जा सका
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *