:
Breaking News

वक्फ बचाव दस्तूर बचाव कान्फ्रेंस की तैयारी के लिए जिला कमीटी का गठन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद नूर आलम बेगूसराय

बेगूसराय:इमारत शरीया बिहार, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल के तत्वावधान में 29, जून 25 को पटना का गांधी मैदान वक्फ कानून के विशाल विरोध प्रदर्शन का गवाह बनेगा। इस विरोध सभा के लिए चारों प्रदेश में तैयारी शुरू कर दी गई है।अमीर ए शरीयत हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के हिदायत के मुताबिक आज दारूल कज़ा बेगुसराय में जिला के उलेमा, इस्लामी स्कालर, मस्जिद के इमाम, दानिश्वर, शिक्षा प्रेमियों की एक बैठक श्री अब्दुल अज़ीम हैदरी मुख्य न्यायाधीश दारूल कज़ा इमारत शरीया, बेगुसराय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुफती शकील अहमद कासमी इमारत शरीया फुलवारी शरीफ पटना थे।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट 2025  मात्र शरीयत इस्लामी का विरोधी है बल्कि ग़ैर संवैधानिक के साथ मौलिक अधिकार की धारा 13,14, 25, 26 , के खिलाफ है साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय के कई फैसलों के खिलाफ है।इस कानून से हमारे मस्जिद, मदरसा, खानकाह, दरगाह, कब्रिस्तान के साथ हमारे शिक्षण संस्थान इत्यादि पर खतरा मंडराने लगा है । इसलिए आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हिदायत पर इमारत शरीया बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के नेतृत्व में दिनांक 29, जून 25 को ऐतिहासिक गांधी मैदान पटना में विशाल विरोध सभा का आयोजन किया गया है। इसके तैयारी हेतु आज बेगुसराय में वक्फ बचाव दस्तूर बचाव कमीटी का गठन किया गया।इस कमीटी के सरपरस्त मौलाना अब्दुल अज़ीम हैदरी, अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद खालिद कासमी, संयोजक मास्टर अनवार रहमानी सह संयोजक मास्टर मोबीन अख्तर, मुफ्ती ऐनुल हक अमीनी, मुफ्ती शब्बीर अहमद कासमी,काजी जरजीस अकरम कासमी बनाये गये।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *