:
Breaking News

रोसड़ा:समस्या के समाधान में लगे 12 घंटे,उपभोक्ता सुबह से लेकर शाम तक कभी बिजली ऑफिस तो कभी जेई तो कभी बिजली एसडीओ तो कभी स्कूटीव तो कभी लाइनमैन से संपर्क साधते रहे

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा:बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद विद्युत विभाग की अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से रोसड़ा शहर में विद्युत उपभोक्ता परेशान है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समय-समय पर निर्देशित करते रहते हैं इसके बावजूद भी गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण गर्मी में उपभोक्ता परेशानियों का शिकार हो जा रहे हैं। रोसड़ा शहर में बिजली विभाग के जेई एवं बिजली विभाग के एसडीओ के गैर जिम्मेदाना रवैये से शहर के बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा फाल्ट या अन्य कारणों से बिजली गुल होने की शिकायत करने के बाद भी समय पर लाइनमैन नहीं पहुंचे है। इससे उपभोक्ताओं का परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को कंजूमर नंबर 1141 00 71 279 के उपभोक्ता के यहां तेज हवा के कारण सुबह के 6:00 बजे पोल पर से मीटर में लगने वाली तार को टूट जाने से उपभोक्ताओं के यहां बिजली गुल हो गई। जिसकी शिकायत उपभोक्ता के द्वारा बिजली कार्यालय में किया गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो सका उपभोक्ता ने बिजली एसडीओ के सरकारी नंबर पर संपर्क साधा मोबाइल पर फुल रिंग भी हआ लेकिन बिजली एसडीओ उपभोक्ता का  मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा, उपभोक्ता के द्वारा दो-तीन बार बिजली एसडीओ साहब के सरकारी नंबर पर संपर्क साधा लेकिन एसडीओ साहब फोन रिसीव नहीं किये उपभोक्ता ने बिजली विभाग के जेई के सरकारी नंबर पर संपर्क साधा कई बार रिंग होने के बाद जेई साहब उपभोक्ता का मोबाइल रिसीव किये उपभोक्ता ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कई घंटों बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता का समस्या का हल नहीं हो सका तब जाकर उपभोक्ता ने बिजली विभाग के स्कूटीव से उनके सरकारी नंबर पर संपर्क साधा उन्होंने उपभोक्ता का कॉल तुरंत रिसीव किये और तुरंत समस्या का निदान का आश्वासन दिए लेकिन इनके आश्वासन के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका इसी तरह उपभोक्ता सुबह से लेकर शाम तक कभी बिजली ऑफिस तो कभी जेई तो कभी बिजली एसडीओ तो कभी स्कूटीव तो कभी लाइनमैन से संपर्क साधते रहे और उपभोक्ता परेशान होते रहे सुबह 6:00 से टूटा हुआ बिजली का तार शाम के 7:30 बजे जाकर लगा, एक छोटी सी कार्य में बिजली विभाग को 12 घंटा लग गया, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोसड़ा शहर मे बिजली की कैसी लचर व्यवस्था है।और उपभोक्ता कितने परेशान होते होंगे।जानकारी के मुताबिक इसका प्रमुख कारण कंपनी में लाइनमैन की कमी है।शहर में इक्का दुक्का लाइनमैन के भरोसे ही काम चल रहा है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *