बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से शहर से गांव तक उपभोक्ता हलकान

- Repoter 11
- 23 Jul, 2025
मोहम्मद आलम
रोसड़ा:बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से शहर से गांव तक उपभोक्ता हलकान हैं.आलम यह है कि कहीं हर घंटे चार से पांच बार बिजली की ट्रिपिंग होती है, तो कहीं बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं.सप्लाय सिस्टम के नकारा होने को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.शहर के महादेव मठ में बुधवार को सुबह 7:00 बजे बिजली गुलहोने के बाद 11:00 बजे जाकर बिजली आई। फिर शाम के 8:00 बजे जो बिजली गई वह रात्रि के 10:30 बजे मे आई।लगातार ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा लोग इतने परेशान हैं कि कहीं पानी का टंकी नहीं भर रहा, तो कहीं इन्वर्टर और मोबाइल डिस्चार्ज हो रहा है.अभी उमस भरी गर्मी लोगों के लिए पहले से परेशानी का सबब बनी है और इस पर बिजली का नखरा अलग से है. ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां सुबह से देर रात तक लगातार बिजली की आंख-मिचौनी होती रही. इतना ही नहीं कभी-कभी तो दो से तीन घंटे तक बिजली गुल रहती है. शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी शाम के समय होती है, जब बार-बार बिजली कटौती होती है और यह स्थिति देर रात तक बनी रहती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *